Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -01-Nov-2023

#दिनांक:- 1/11/2023
#शीर्षक:-सुहागन

जन्मो जनम का साथ रहे,
मैं तेरी प्रियतम बन जाऊँ ,
तू मेरे सांसो में समाय ,
खुशहाली उम्र भर पाऊँ ।

साजन मेरे मांग का सिन्दूर है ,
सजती रहूँ, संवरती रहूँ येही दस्तूर रहे,
ईश्वर से मांगू आयु तेरी ,
महकती रहूँ, चहकती रहूँ प्रेम कस्तूर रहें ।

अहिवात सदा के लिए अचल मांगू माँ ,
दाम्पत्य जीवन मधुर रहे श्रद्धा चाहूं माँ ,
कच्चे सूत से बांध दिया है मैने प्रेम अपना माँ ,
सतीत्व प्रतिभा विनती करती हे करवा माँ !
पिया मेरा अमर रहे वरदान मांगू माँ ।

जब तक चांद सूरज रहे, पिया जी का नाम रहे ,
सुहागन मरण मेरा हो,गोद पिया का सेज रहे ,
सारा सोलह श्रृंगार, पिया के नाम करती हूँ ,
हो तीज या करवा चौथ का त्यौहार,
पिया के लिए रखती हूँ ,
आपस का सच्चा प्रेम डोर अटूट संबंध में बंधी रहे,
आजीवन सुहागन का ताज सर मुकुट सजी रहे |

(स्वरचित)
प्रतिभा पाण्डेय "प्रति"
चेन्नई 

   6
3 Comments

Mohammed urooj khan

06-Nov-2023 12:15 PM

👌🏾👌🏾👌🏾

Reply

Abhinav ji

02-Nov-2023 07:46 AM

Very nice 👍

Reply

RISHITA

01-Nov-2023 08:38 PM

V nice

Reply